Menu
blogid : 1178 postid : 678631

मेरा संकल्प – २०१४ ( अटल संकल्प ब्लॉग आमंत्रण )

vechar veethica
vechar veethica
  • 31 Posts
  • 182 Comments

जागरण जंक्शन मंच पर नये साल के संकल्प का आह्वाहन पढ़ कर , पहली बार मन इस प्रकार के किसी संकल्प की ओर उन्मुख हुआ | ऐसा तो नहीं ,इस शब्द से पहले परिचय नहीं था , परन्तु इससे कोई संबंध स्थापित करने का कभी विचार ही नहीं आया | जीवन में यदाकदा परिस्थितियों के अनुसार कुछ निश्चय अवश्य किये और उनको पूरा भी किया | परन्तु सार्वजनिक रूप से इस प्रकार का कोई संकल्प लेने का जीवन में प्रथम अवसर है | कुछ पाठकों के लिए यह आश्चर्य का विषय हो सकता है , परन्तु एक मध्यवर्गीय परिवार का व्यक्ति , जिसको परिस्थितियों ने एकाकी और अंतर्मुखी व्यक्तित्व प्रदान किया , और जिसकी जीवन सरिता शिक्षा , फिर नौकरी , फिर परिवार और परिवार के उत्तरदायित्वों के कूल किनारों के मध्य नितांत स्थिर गति से बहती रही हो , उसके लिए यह एक सामान्य बात है | ऐसा भी नहीं की जीवन में उतार चढ़ाव , सुख दुःख , सफलताएं असफलताएं , हादसे और आश्चर्य ना आये हों , परन्तु परिवार के संस्कारों ने यह आत्मसात करा दिया था , कि यह ही जीवन है | अतः इनसे ना कभी विचलित हुआ और ना कभी विशेष उत्साहित | इस लिए कभी किसी संकल्प की आवश्यकता ही नहीं आन पड़ी | एक धर्मनिष्ठ परिवार का अंग होने के नाते अनुशासन , ईमानदारी , कर्तव्यनिष्ठा , दया , प्रेम , करुणा , देश और समाज के कल्याण की इच्छा आदि तो जीवन जीने की कला के अनिवार्य और स्थाई रंग रहे | फिर संकल्प किस बात का लेता |

आज जब कोई संकल्प लेने का विचार मन में आ रहा है , तो सोचता हूँ , कि कैसा संकल्प लेना चाहिए | विचार आ रहा है , संकल्प , समाज के कल्याण का होना चाहिए , समाज को कुछ दे सकने का होना चाहिए | संकल्प , अपने स्वयं में किसी आभाव अथवा विकृति के सुधार का होना चाहिए | मैं समाज को क्या दे सकता हूँ ? मैं अपना मूल्यांकन करता हूँ | मेरा अब एक परिचय ब्लॉगर के रूप मेँ भी है | मैने ब्लॉग लिखना , अपने अंदर के एकाकीपन को भरने के लिए , प्रारम्भ किया था | बिना किसी आकांक्षा अथवा अन्य उद्देश के | विचारों के उद्द्वेग को जब कोई प्रत्यक्ष साझीदार नहीं मिलता , तब उन्हे इस मंच पर प्रस्तुत कर , अनेक अनजान साथियों के साथ साझा कर संतुष्ट हो जाता था | अनेकों विद्द्वान ब्लॉगर्स ने अपनी तथ्यपूर्ण कमेंट्स के द्वारा न केवल मेरा उत्साहवर्धन किया वरन मेरे एकाकीपन को भी सिमित करने मेँ सहायक हुए | जागरण जंक्शन मंच द्वारा २०१३ मेँ , हिंदी पखवारे के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता मेरे लिए महत्वपूर्ण रही | इसके शीर्ष ३० प्रतिभागियों मेँ अपना नाम देख कर , एक आत्मविश्वास उत्पन हुआ कि मै भी कुछ सार्थक लिख सकता हूँ | आज जब समाज को कुछ देने के विषय पर विचार कर रहा हूँ , तो पाता हूँ कि मैं कलम के माध्यम से भी समाज की सार्थक सेवा कर सकता हूँ |

अब यदि मैं अपनी कमियों पर दृष्टि डालता हूँ , तो पाता हूँ कि मैने अपना पहला ब्लॉग १३ , फरवरी २०११ को शहीदों के शौर्य कार्यों को सम्मानजनक सम्बोधन चाहिए शीर्षक से लिखा था | आज लगभग चार वर्षों के उपरांत , मात्र १९ ब्लॉग पोस्ट | निश्चित ही यह बहुत बड़ी कमी है | मुझको इस ओर , और अधिक गम्भीर होना चाहिए था , और अधिक अनुशासित होना चाहिए था , और अधिक नियमित होना चाहिए था | मैं अपनी इन कमियों को शिद्द्त से महसूस कर रहा हूँ | इसलिए

आज जब पहली बार जीवन मेँ सार्वजनिक रूप से संकल्प करने जा रहा हूँ , तो कोई बहुत बड़ा संकल्प करने का साहस मुझमें नहीं है | मैं मात्र इतना ही संकल्प करता हूँ , कि वर्ष २०१४ में ,मैं नियमित रूप से प्रति माह कम से कम दो ब्लॉग पोस्ट अवश्य लिखुगा | मैं कोशिश करूंगा कि इस वर्ष मेरे ब्लॉग पोस्टों कि संख्या ५० के पार अवश्य पहुचे | कुछ लोगों के लिए यह हास्यासपद हो सकता है , परन्तु मेरे लिए यह ही महत्वपूर्ण है |

अब रही बात कि इस संकल्प को मैं पूरा कैसे करूंगा | इस राह मेँ मेरी सबसे बड़ी बाधा , मेरा कम्प्यूटर और उसकी तकनीकों के पर्याप्त ज्ञान का आभाव है | इस आभाव को मैं समुचित प्रशिक्षण और सतत अभ्यास के द्वारा दूर करने का निश्चय करता हूँ | इसके अतिरिक्त मैं अनुभव करता हूँ , कि संकल्प को पूरा करने के लिए मुझको अपनी अंतर्मुखी प्रवृति से बाहर आना होगा | पुस्तकों के अतिरिक्त मनुष्यों का अध्ययन करना होगा | मैं इसकी कोशिश करूंगा |

अंत मेँ मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ ,कि आने वाला वर्ष सभी ब्लॉगर साथियों के लिए सुख , समृद्धि और शांति लेकर आये | सबके घरों मेँ खुशियां बेशुमार आयें | जिन ब्लागर्स ने संकल्प लिए हैं , ईश्वर उन सब संकल्पों को पूर्ण करने मेँ सहायक हों | सन २०१४ मेँ मेरा देश भारत और अधिक सशक्त , समृद्ध , एवं सम्पन्न होकर नयी बुलंदियों कि ओर गतिमान हो | जागरण जंक्शन मंच और उसके समस्त संचालकों को नये वर्ष कि बहुत बहुत शुभकामनायें |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh